नालंदा : बिहार शरीफ में सड़क दुर्घटना मैं मृत्यु के बाद, बवाल, आगजनी

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय के सो सराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं के पास 2 जनवरी को हाईवे ट्रक के चपेट में आने से खासगंज निवासी मोहम्मद इमरान आलम व मोहम्मद बबलू बुरी तरह से जख्मी हो गए ।उसके बाद लोगों ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद इमरान आलम को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।

आज 5 जनवरी को इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृत के परिवार और जनता ने लाश को रोड पर रखकर जाम कर दिया और आगजनी करने लगे। सोह सराय – मुगल कुआं रोड के पास आगजनी कर जाम कर दिया । जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया और बाइक सवारों से जनता के बीच तू तू मैं मैं भी हुई ।

सोह सराय थाना अध्यक्ष नंदकिशोर को सूचना मिलते ही फौरन मौके वारदात पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया गया और रोड को चालू कराया गया। बिहार शरीफ के सीईओ और वीडियो के द्वारा आपदा सहायता कोष से चार लाख का चेक मृतक मोहम्मद इमरान आलम के परिवार वालों को दिया गया।


Spread the news
Sark International School