मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई अहम् निर्देश

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : गणतंत्र दिवस 2019 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मो०सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

 इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उनका फीडबैक भी लिया। बैठक में पूर्व की तरह इस बार भी झंडोतोलन का मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर संयुक्त परेड की व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समादेष्टा बी एम पी, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहनी तथा एन सी सी के पदाधिकारियों जे सहायता से की जाएगी। मुख्य समारोह स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। वहीँ दोपहर में खेल-कूद से संबंधित गतिविधियों होंगी, जिसमे मुख्य रूप से फुटबॉल और कबड्डी का मैच आकर्षण के केंद्र होंगे। शाम 6 से 9 बजे तक स्थानीय जुब्बा सहनी ऑडोटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे तथा स्वतंत्र कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसके लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा।

 विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, अपने स्तर से करेंगे। बैठक में नगर आयुक्त संजय दुबे, उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, आपदा-अतुल कुमार वर्मा, एस डी ओ पूर्वी, कुंदन कुमार, डी आर डी ए निदेशक ज्योति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School