दरभंगा : अपनी ही सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर नेताओ ने उठाया सवाल, कहा बड़े स्तर पर है लूट खसोट

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : विपक्ष जब किसी योजनाओं पर सवाल खड़ा करे तो ये माना जाता है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्वाहन किया जा रहा है। लेकिन जब अपने ही सरकार पर सत्तारूढ़ दल के नेता सवाल खड़ा करे तो इसका क्या अर्थ निकाला जाए?

ताजा मामला बहेड़ी प्रखंड से जुड़ा है। बहेड़ी युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा को ज्ञापन देकर प्रखंड के दोहट नारायण पंचायत में अमता गांव के वार्ड नंबर 1, 3 और 4 में चल रहे नल जल योजना की जांच कराने की मांग की है। पत्र में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना को स्थानीय जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से नल जल योजना को गर्त में मिलाया जा रहा है। उक्त योजना में जो पाईप बिछाया गया है उसकी गहराई 3 फिट की जगह मात्र 8 इंच से 1 फिट ही हैं। नल का जो टोटी लगाया गया है वह पीतल की जगह लोहा का लगाया गया है। पानी टंकी निर्माण में भी भारी अनीमियत्ता बरती गई है।

अगर देखा जाए तो ये हाल ज़िला के लगभग सभी पंचायतों का है। मिलाजुला कर ये कहा जा सकता है कि इस योजना की सही से जाँच की जाए तो अभी तक का ये सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है।


Spread the news
Sark International School