मधेपुर : चौसा में मिली पोलियो की संदिग्ध मरीज, जांच में भेजा गया स्टूल

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में एक दो वर्षीय बच्ची में पोलियो के लक्षण होने का संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय डॉक्टर ने जांच के बाद  शक जाहिर करते हुए बताया कि बच्ची का स्टूल जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि बच्ची पोलियो से ग्रसित है या नहीं।
मिली जानकारी अनुसार चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत अंतर्गत तेतरी टोला निवासी देवी साह की दो वर्षीय नतनी अमृता कुमारी, पिछले 15 दिनों से अपने दाहिने पैर से सही से नहीं चल पा रही है। परिजन को शक होने पर बच्ची को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  लाया गया जहाँ डॉ बिजी शर्मा ने बच्ची की स्थिति को देख, उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दे दिया ।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि देखने से पोलियो का केस प्रतीत होता है लेकिन आंच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है उन्होंने कहा कि बच्ची का स्टूल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है । उधर बच्ची की नानी ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्ची की तबीयत खराब हुई थी जिसमें उसको कई इंजेक्शन लगे थे, उसके बाद से ही बच्ची ने अपने दाहिने पैर से चलना छोड़ दिया है। बच्ची घर पूर्णियां जिला के, के नगर थाना क्षेत्र के भूरी गाँव बताया जाता है। बच्चे की माँ ने बताया कि बच्चे को नियमित टीका भी लगाया गया है।


Spread the news
Sark International School