नालंदा में राजद नेता की हत्या, आक्रोशित भीड़ ने प्रतिशोध में दो लोगों की ली जान

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय में राजद नेता इंदू पासवान की हत्या से बौखलाई भीड़ ने प्रतिशोध में दो लोगों की हत्या कर दी। इंदु पासवान 1 जनवरी को रात्रि में श्रद्धा कार्यक्रम में भाग लेकर अपने निवास पर लौट रहे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर मौत के घाट उतार दिया। उनके शरीर में तीन गोली लगी। रात में घर ना पहुंचने पर परिवार वालों ने अहले सुबह खोजबीन शुरू की तो देखा की मोटर साइकिल गिरी पड़ी है और यह मरे पड़े हुए थे।

इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने अपराधी के घर पर हमला बोल दिया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर अपराधी के लड़के रंजन यादव उम्र 15 साल को पीट-पीटकर हत्या कर दी। दूसरी तरफ प्रतिशोध की कार्रवाई करते हुए संटू मालाकार उम्र 28 साल को बुरी तरह से पीटने पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे बिहार से सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया, पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि यह घटना पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर वर्षों पूर्व से चलता आ रहा था । अभी 30 दिसंबर को ही इंदु पासवान को राजद अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव बने थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है, स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पटना प्रमंडल के डीआईजी राजेश कुमार ने मघड़ा सराय पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली । डी आई जी राजेश कुमार ने कहा कि कानून को हाथ में लेने के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है और इस घटना के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी।

उन्होंने एक टीम गठित कर जिसमें तीन डीएसपी को लगाया गया है तुरंत इस घटना का उदभेद कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। बरहाल इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।


Spread the news
Sark International School