दरभंगा : आशा-ममता कार्यकर्ताओ का ऐलान, मांग पूरी नही हुई तो आगामी 2 जनवरी से होगी भूख हड़ताल

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का कार्य करने वाली आशा-ममता कार्यकर्ताओ ने 31वा दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा। एक दिसम्बर से सभी आशा-ममता अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर संघ अध्यक्ष समुद्री देवी की नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर सरकार के विरूद्घ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रखण्ड कार्यालय अंचल कार्यालय को सांकेतिक घेराव किया।

 आक्रोशित आशा-ममता कार्यकर्ताओ ने कहा कि स्वास्थ्य कोरियर को मासिक वेतन 18 हजार रुपए, बैक के द्वारा भुगतान, एएनएम की बहाली में 50% की छुट, 5 लाख की बीमा, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मनमानी पर रोक, बार-बार हटाने की धमकी देना और आन्दोलन पर दमन करना बंद करे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिकित्सा भत्ता, भविष्य निधि, बजट सत्र से राशि की व्यवस्था किया जाए। ये सभी मांग पूरी नही हुई तो आगामी 2 जनवरी को भूख हड़ताल करेगें।एक तो पहले से स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल ठप है जिससे लोगो काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा रहा है। आखिर सरकार कब तक चुप रहेगी? क्या इन सभी आशा-ममता के प्रति सरकार कोई जिम्मेदारी नही है?

मौक पर सचिव नीलम देवी, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी, जया रानी, मुन्नी देवी, खुर्शीदा खातुन, सुनैना देवी, ललिता देवी, बबीता देवी, रेणु देवी, पुनम देवी सहित सभी आशा-ममता उपस्थित थी।


Spread the news
Sark International School