मुजफ्फरपुर : स्नैक्स फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, पांच की मौत, कई घायल, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्नैक्स फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूरों की मौत हो जाने की खबर है। जबकि दस मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से तीन लोग लापता हैं। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना इलाके के एतवारपुर चकनूरन की है।

जानकारी अनुसार जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के बलखी रसूल पुर पंचायत के चकनूरन स्थित एक स्नैक्स फैक्ट्री में सोमवार की सुबह अचानक लगी भीषण आग में झुलसकर पांच मजदूरों की मौत हो जाने की खबर है वहीँ दस मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए है । वहीँ कई मजदूर आग लगने के बाद किसी तरह छत से कुद कर अपनी जान बचाने मे कामयाब हो रहे। घायल मजदूरों के अनुसार फैक्ट्री मे रखे गैस सिलेंडरों मे आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री मे आग फैल गई ।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी मोहम्मद सोहैल और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया जिला अधिकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुरी तरह से जले हुए मजदूर बैजु को श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि घटना के बाद फैक्ट्री मालिक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है, फिलहाल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । उन्होंने कहा कि कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School