नालंदा/बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजगीर पहुंचे और अचानक जरासंघ अखाड़ा का निरीक्षण किया और विकास संबंधी अफसरों को हिदायत दी ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यह पहल की गई है की आरके लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का आरकेलॉजिकल साइट है । इसलिए उन्हें विकसित करना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो भी राशि की आवश्यकता होगी । आरके लॉजिकल के लिए सरकार मुहैया कराएगी ।
नीतीश कुमार ने कहा की आरकेलॉजिकल और बिहार पर्यटन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की जाएगी। आपको आगे बताते चलें कि महाभारत काल में इसी स्थान पर भीम और मगध नरेश जरासंध के बीच युद्ध हुआ था जिसमें भीम ने जरा संका वध किया था। मुख्यमंत्री ने लगभग 20 मिनट तक जरासंघ का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर बिहार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सरवन कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र प्रसाद, नीतीश के सलाहकार अंजनी कुमार , प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटक सचिव रवि मनु भाई परमार , प्रधान ऊर्जा सचिव प्रियम अमृत , गोपाल सिंह, डीआईजी राजेश कुमार, नालंदा जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पुरीका , बर्तन मंडल पदाधिकारी निशा अंबानी के और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बिंदु शर्मा अशोक पाटील पाठक इत्यादि सभी विभागों के आला अफसर आन इस अवसर पर नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे।