मुजफ्फरपुर : गैंगवार में हुई शातिर अपराधी विकास भुल्लर की हत्या -एस एसपी

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मोहन पुर चौक के समीप शनिवार की सुबह हुई हत्या गैंग वार का परिणाम है । शव की पहचान विकास भुललर के रूप मे की गई है ।

इस संबंध में एस एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जैतपुर ओपी क्षेत्र मे हुई 52 लाख रुपए लूट मामले का मृतक अभियुक्त था । यह एक शातिर अपराधी है, हत्या कैसे हुई इस की जांच का आदेश दे दिया गया है । सम्भावना लगता है कि रूपये बंटवारे मे हुई हेराफेरी मे अपराधीयो ने गैंग वार मे हत्या कर दी है । जबकि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शनिवार के अहले सुबह मृतक के सर मे पांच गोली मार दी, जिससे से घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।

उन्होंने कहा कि तत्काल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और खोजी कुत्ते के सहयोग से मृतक की पहचान की गई । जो शातिर विकास भुललर के रूप मे पहचान हुई है । शव को सकरा पुलिस ने अपने कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है ।

एस एस पी ने कहा कि मामले की छानबीन गहरायी से की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School