वैशाली : आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री का पुतला फूंका

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला के चेहराकलां में बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित, आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका सहायिकाओं ने अपने 15 सूत्रीं माँगे के लिए, आंदोलन को उग्र रूप देते हुए शनिवार को सेविका सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री का पुतला बनाकर CDPO कार्यालय से निकाल कर चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय चौक होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंचकर सरकार विरोधी नारा लगाकर पुतला दहन किया।
लगातार हड़ताल के पच्चीसवें दिन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सेविका सहायिका ने सैकडों की संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुँच कर बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का शवयात्रा निकालकर प्रखंड कार्यालय परिसर में पुतला दहन किया।

प्रखंड अध्यक्ष कुमारी हीरामणी ने कहा कि सेविका सहायकों की ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन का स्वरूप और भी उग्र होते हुए 8 व 9 जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा।
इस मौके पर आंगनवाडी़ सेविका सहायिका के सचिव – प्रतिमा कुमारी, कोषाध्यक्ष – वीणा कुमारी सदस्य अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेखा कुमारी, संजू कुमारी, कुमारी नीलम, शिला कुमारी, कविता कुमारी, शुलेखा कुमारी, सिरजा भारती, सुनिता कुमारी, मंजु देवी समेत अन्य आंगनवाडी़ सेविका सहायिका शामिल थे।

वही दूसरी तरफ जिले के गोरौल प्रखंड में आंगनबाड़ी के महिलाओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया, आंगनबाड़ी के इन सेविकाओं की मांग है कि हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और अठारह हजार रुपये मासिक पगार के रूप में दिया जाए।
नीलम कुमारी की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष विणा सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा है की जब तक हमारी मांगें पूरी नही होगी तब तक हम महिला इसी तरह से अपना आंदोलन जारी रखेंगे और नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाते रहेंगे।

ज्ञात हो की पिछले 6 महीनों से आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार इन महिलाओं पर ध्यान नही दे रहे हैं।
विणा सिन्हा ने अपने बयान में कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में हम महिला नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को करार जवाब देंगें, उनके साथ मंजू देवी, शारदा सिन्हा और सुनीता देवी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School