पटना : शिक्षा के साथ ही संस्कार भी जरूरी -डॉ सीपी ठाकुर

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

अश्वनी पब्लिक स्कूल का 14 वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न
पटना/बिहार : शिक्षा के साथ ही साथ संस्कार भी जरूरी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अश्वनी पब्लिक स्कूल द्वारा विगत 14 वर्षों से किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है। यह बातें आज अश्वनी पब्लिक स्कूल के 14 एनुअल डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कही।

 इस अवसर पर एम्स पटना के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह और पटना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सी एम सिंह भी उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक निशिकांत व अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

अपने संबोधन में विद्यालय के संस्थापक अश्वनी कुमार सिंह ने एम्स पटना की स्थापना काल में इस इलाके में बेहतर शिक्षण संस्थान के अभाव में अश्वनी पब्लिक स्कूल की शुरुआत करने के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में महज 14 वर्षों के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर ईशान किशन उनके विद्यालय के छात्र रहे हैं। स्कूल के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ छात्रों को राष्ट्र के निर्माण के लिए योग्य नागरिक के रूप में आयोजित समारोह में स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार ने दिया। आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान बिहार गौरव गाथा गांधी की प्रासंगिकता मां तेरी चुनरिया अक्कड़ बक्कड़ जय गणेश देवा गानों पर प्रस्तुतियां दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

 आयोजित समारोह में वार्षिक परीक्षा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र राम को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया।

 आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, अधीर कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School