चौसा/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 5 दिसंबर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जाता है कि इस मामले में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के महासचिव से बिहार के समाज कल्याण मंत्री से वार्तालाप भी हुई लेकिन मांगों को मानने से इनकार कर दिया।
सरकार इस मनमाने रवैये से नाराज होकर आज चौसा प्रखंड में सेविका सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन कर बिहार के समाज कल्याण मंत्री कृष्णानंद वर्मा का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया ।
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष पल्लवी कुमारी, प्रखंड सचिव ब्यूटी कुमारी, प्रेमलता रानी ,प्रेमलता देवी, रेनू कुमारी, मीनू मंजरी, चित्र भारती, गायत्री देवी, सुलेखा देवी, निर्मला देवी, चन्दन कुमारी, चन्दन देवी, सुमन कुमारी, नुसरत, मुशर्रत बानो, नुजहत खातून, कंचन देवी, नीलम देवी, निर्मला देवी, खुशबू कुमारी, अंजुम आरा, मुस्तरी खातून, शबाना परवीन, मधु कुमारी, रुबैदा खातून, आबिदा खातून, तबस्सुम खातून, अन्नपूर्णा कुमारी, कुमारी भारती, आशियाना खातून सेविकाओं ने कहा कि अगर हमारी पंद्रह सूत्री मांगों को बिहार सरकार नहीं मानेगी तो इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आगामी 8 एवं 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, अगर फिर भी सरकार की आंख नहीं खुलती है तो आगे पटना में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रखंड की सैकड़ो सेविका सहायिकाओं ने हिस्सा लिया।