दरभंगा : महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार में महिलाओं की सुधि लेने वाला कोई नही!, हड़ताल आज भी जारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर अपनी माँगे जैसे 18 हजार मानदेय देने, सरकारी सेवक घोषित करने सहित 12 सूत्री माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालिन हड़ताल शुक्रवार को 28वें दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में जारी रहा। आशा कार्यकर्ताओं ने आउटडोर का कार्य बाधित करके अस्पताल के मुख्य द्वार को बन्द करके मरीजों को अन्दर आने नही दिया।

मौके पर आशा संघ कि जिला मंत्री संयोगिता चौधरी ने कहा कि जिले कि सभी प्रखंडों कि आशा कार्यकर्ता 29 तारीख को जिला स्वास्थ्य समिति दरभंगा का घेराव करेगी।

इस अवसर पर हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं में अनवरी बानो, रेणु देवी, इंदु देवी, नाजनीन प्रवीण, बब्बन कुमारी, बिमल देवी, शबनम आरा, निर्जला देवी, सरोज कुमारी, अमीरुल निशा, ममता देवी शामिल थी।


Spread the news
Sark International School