मधेपुरा : पढ़ाई के प्रति अभिरुचि हमें लक्ष्य पाने में सहायता करती है-विवेकानंद सिंह

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर,मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : कड़ी मेहनत करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, पढ़ाई के प्रति अभिरुचि हमें लक्ष्य पाने में सहायता करती है, जितनी जल्दी इसकी शुरुआत होगी राह उतनी ही आसान होगी।

उक्त बातें 2012 बैच के आईपीएस मधेपुरा के लाल विवेकानंद सिंह ने शुक्रवार को आर आर ग्रीन फील्ड स्कूल में 10वीं तक के बच्चों के विशेष सेशन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा स्वयं यह तय कर ले की किस फील्ड में आप बेहतर कर सकते हैं, अपने इच्छा के अनुरूप फिल्ड का चयन करने से बेहतर करने की गुंजाइश ज्यादा होती है, किसी की कॉपी ना करें बल्कि अपने विषय में सबसे बेहतर निर्णय स्वयं ले।

पढ़ना जरूरी, खाली समय में जरूर पढ़े अखबार
आईपीएस विवेकानंद सिंह ने लड़कों को कहा कि पढ़ना जरूरी है, जब भी समय मिले अखबार जरूर पढ़ें। अखबार पढ़ने से पढ़ने का कौशल तो विकसित होता ही है इसके अलावा आप की समझ एवं पढ़ने की गति बढ़ती है। बिहार के लड़के बोलते नहीं हैं, इस पर काम करने की आवश्यकता है। अंग्रेजी महत्व को मजबूत रखें दशमी तक की पढ़ाई ही मील का पत्थर है जो पूरे कैरियर में काम आती है।
स्कूल पहुंचने पर आईपीएस विवेकानंद सिंह को शॉल एवं बुके देकर स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने कहा मधेपुरा की माटी के लाल ने जो कमाल किया है वह अनुकरणीय है। इनकी सफलता से प्रेरणा लें और यह जान ले कोई भी राह मुश्किल नहीं होती, बस हिम्मत करके चलना तय कर ले। इस दौरान  बच्चों ने भी खुलकर सवाल-जवाब कर अपनी बेहतरी के लिए टिप्स मांगे।

इस दौरान मुख्य रूप से अकादमिक इंचार्ज आशीष कुमार, मोहन यादव जेपी यादव, सीएल यादव, रईस आलम, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सर्वेश कुमार, मिस लकी, अनीशा, सुधांशु कुमार, अवधेश कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आशीष कुमार समेत स्कूल के बच्चे मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School