दरभंगा : मुख्यमंत्री ने एसएच 17 के पथ/पुल निर्माण सहित कई योजनाओं का समारोहपूर्वक किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

दरभंगा/बिहार : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के सुदूर बिरौल अनुमंडल में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने आज 13 योजनाओं का उद्घाटन किया। जिनकी लागत 41895.22 लाख बताई गई।

वहीं 23 योजनाओं का शिलान्यास भी किया जिसकी लागत 46286.26 बताई गई है। मुख्य रूप से दरभंगा और सहरसा को जोड़ने वाली एसएच 17 के पथ/पुल निर्माण का समारोह पूर्वक उद्घाटन करते हुए इसे इस क्षेत्र के लिए बरदान बताया। योजना की प्राक्कलित राशि 40445.00 लाख है। इसकी कुल लम्बाई 12.65 कि.मी है। इसमें दो बड़े पुल, 11 लघु पुल और 21 बॉक्स कलवर्ल्ट हैं। इससे बिरौल और सहरसा की दूरी मात्र 42 कि.मी हो जाएगी, जो पहले 125 कि.मि थी। इस प्रकार 83 कि.मी की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा दरभंगा और खगड़िया को जोड़ने के लिए कुशेश्वरस्थान से फुलतोरा घाट को एसएच 56 से जोड़ने का शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लम्बाई 22.90 और लागत 414.23 बताई गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा कुल 149.79 करोड़ की लागत से 6 पुलों के लिए निविदा हो चुकी है। शेष 264.44 करोड़ सड़क निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित है।

इसका महत्व यह है कि कुशेश्वरस्थान से खगड़िया की दूरी 25 कि.मी हो जाएगी जो कि वर्तमान में रोसड़ा-हसनपुर होकर 105 कि.मी है। यह सम्पूर्ण क्षेत्र कमला और कोशी नदी के बीच में है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दरभंगा में दिल्ली मोड़ से एकभिण्डा पथ में दो आरसीसी पुल और पथ का उद्घाटन किया। जिसकी कुल लागत 566.32 लाख बताई गई है। यह पथ एनएच 57 दरभंगा बस स्टैण्ड और हवाई अड्डा से दरभंगा शहर को जोड़ता है। वहीं उजान से घनश्यामपुर पथ में उच्च स्तरीय पुल एवं पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। उजान से कैथवार-लगमा-मछैता-तूमौल-घनश्यामपुर तक कुल 14 कि.मी पथ एवं उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 611.78 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसके अलावा कमतौल-भरवाड़ा पथ के चौथे कि.मी में आरसीसी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत 551.88 लाख है जो कमतौल से भरवाड़ा को सीधे जोड़ देगा। इसके अलावा पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन 1000.63 लाख में बनाया गया। जिसमें कुल 3 बिरौल, कमरकला और ब्रह्मपुर मसवासी में निर्मित है। इसके अलावा विश्व बैंक संपोषित 5 पंचायत सरकार भवन धनौली, भच्छी, कुर्सो मछैता, मिर्जापुर और गणेश बनौल बलनी में भवन का शिलान्यास किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के समान पंचायत सरकार को भी महत्व दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की पंचायती राज व्यवस्था को हमने मजबूत करने का संकल्प लिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग द्वारा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र हायाघाट-घोषरामा और उपकेन्द्र, बहेड़ी-गंगदह शिवराम जो 124.00 लाख रूपये की है। यह हायाघाट और बहेड़ी प्रखंड के कृषि एवं सिंचाई कार्य में मददगार साबित होगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में 580 लाख रूपये की लागत से ट्रामा सेंटर के भवन का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा दरभंगा के शिवधारा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के बाजार प्रांगण में सड़क जिर्णाेद्धार का कार्य 251.46 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। साथ ही 644 लाख की लागत से निर्वाचन विभाग द्वारा वीवीपैट के रख-रखाव भंडारण हेतु गोदाम का निर्माण कराया जाएगा।


Spread the news
Sark International School