“बुधमा पंचायत के भूमि हीन महादलित लोगों ने बिहार सरकार की जमीन पर गांव के दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने पर किया आक्रोश व्यक्त, महादलित परिवार के लोगों ने एसडीएमएस जेड हसन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, न्याय नहीं मिलने पर बुधमा पंचायत के महादलित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में करेंगे विरोध प्रदर्शन, पंचायत के 4 वार्ड सदस्यों का महा दलितों को मिल रहा है समर्थन ”
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधवा पंचायत अंतर्गत कुश्थनी टोला के महादलित लोगों ने बिहार सरकार की जमीन पर गांव के दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। महादलित परिवार के लोगों ने एसडीएमएस जेड हसन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। न्याय नहीं मिलने पर बुधमा पंचायत के महादलित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बुधमा पंचायत के वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य खेली ऋषिदेव, वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य शंकर मुनि, वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य रंजन सिंह, वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य परमानंद ऋषि देव ने भी आवेदन को हस्ताक्षरित कर एसडीएमएस जेड हसन से लोगों को न्याय देने का मनुहार किया है। वहीं गांव के महादलित मनोज ऋषि देव, मुरारी ऋषि देव, साजन ऋषि देव, नरसिंह ऋषि देव, लक्ष्मण ऋषि देव, शंभू ऋषि देव, पपलू ऋषि देव, अरविंद ऋषि देव, विलास ऋषि देव, सुबोध सादा, खरचन ऋषि देव, पुलकित ऋषि देव, वाल्मिकी ऋषि देव, पवन सादा, कैलाश ऋषि देव, सनोज ऋषि देव, जवाहर ऋषि देव, दयानंद सादा, सुरेंद्र ऋषि देव आदि ने बताया कि हम लोग भूमिहीन हैं हमारे घर के सटे बिहार सरकार की जमीन पर किसी तरह अपना जीवन बसर गुजर करते हैं, हम लोगों को घर बनाने के लिए भी जमीन उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके गांव के लोगों के द्वारा बिहार सरकार की जमीन को कब्जे में लेकर अपराधिक तत्वों के सहयोग से घर बना रहे हैं। जब हम लोगों ने रोकने की कोशिश की तो लाठी डंडा और हथियार के बल पर हम लोगों को भगा दिया गया। हमने बुधमा ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर लिखित शिकायत किया है। हम लोगों को भय है कि बिहार सरकार कि जमीन पर किसी भी वक्त गांव के दबंगों के द्वारा घर बनाया जा सकता है।
एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री के आगमन पर उदाकिशुनगंज के डोहटवारी महादलित टोले को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और दूसरी तरफ हम लोगों को उजाड़ा जा रहा है। अगर हम लोगों को उचित न्याय नहीं मिलती है और घर बनाने के लिए जमीन मुहैया नहीं कराई जाती है और बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा को नहीं रोका जाता है तो हम लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस बाबत एसजेड हसन ने उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी को उक्त भूमि का जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।