घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ चौक के मुख्य चौराहे पर सोमवार की रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में घैलाढ़ थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि रात्रि गश्ती वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी अपराध करने की नियत से बीआर 19 J 6028 टीवीएस विक्टर बाइक पर सवार होकर गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहले से ही पहुंची थी । जहां दोनों अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया।
पकडे गए अपराधी में से एक का नाम विनोद कुमार पासवान और दूसरे का नाम इंद्र मोहन कुमार पासवान है। दोनों अपराधी जागीर गांव थाना सौर बाजार जिला सहरसा का निवासी बताया। इसी दौरान पुलिस द्वारा दोनों की तलाशी ली गई तो इंद्र मोहन के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि जागीर गांव थाना सौर बाजार जिला सहरसा दोनों अपराधी रहने वाले हैं।
थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों अपराधी का अन्य चोरों के साथ मिलकर दुकाने व व्यवसायी से लूटपाट करने की योजना थी । उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दी जाएगी।