उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मंजौरा के दुर्गा मंदिर मैदान पर एनबीसीसी क्रिकेट क्लब मंजौरा के तत्वावधान में रविवार को खेले गए अंतर जिला टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनमनखी ने थाना बिहपुर को 71 रन से हराकर कप पर कब्जा जमाया । बनमनखी और थाना बिहपुर के बीच रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया। बनमनखी टीम के कप्तान ऋषभ कुमार और थाना बिहपुर टीम के कप्तान नीरज कुमार के बीच टॉस किया गया। जिसमें बनमनखी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया । बनमनखी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, 181 रन का लक्ष्य रखा। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अनुभव कुमार ने 10 छक्के की मदद से सर्वाधिक 74 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी थाना बिहपुर टीम की शुरुआत निराशाजनक रहा। थाना बिहपुर टीम के सात खिलाड़ी 50 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई। काफी जद्दोजहद के बाद टीम 16 ओवर में सभी बिकेट खोकर 110 रन पर ही सिमट गयी ।
आयोजन कमिटी ने बनमनखी के अनुभव को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया। इसी टीम के मोहम्मद निहाल को मेन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वहीं बेस्ट एम्पायरिंग करने के लिए बंटी सिंह और मुकेश कुमार सिंह, स्कॉरर के रूप में रोशन कुमार और संजय कुमार, उद्घोषक के रूप में राजीव ठाकुर, बबलू सिंह, संजय कुमार मंडल और वीरू कुमार को भी खिताबों से नवाजा गया। विजेता एवं उप विजेता टीम को आलम नगर के विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, उप प्रमुख मुनेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मेहता, मोहम्मद अरशद अंसारी ने संयुक्त रुप से कप प्रदान किया।
इससे पहले विजेता और उप बिजेता टीम के सम्मान में छात्रों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।छात्रों ने अपने नृत्य प्रतिभा से खेल मैदान में उपस्थित लोगों के दिल को छू लिया।
मौके पर आयोजन टीम के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, मुखिया मनोज कुमार भारती, पूर्व मुखिया उपेंद्र मेहता, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मेहता , अरशद अंसारी, मुकेश सिंह, बंटी सिंह, राजीव ठाकुर, वीरू कुमार, बबलू सिंह, अजीत सिंह, दीपक कुमार, मुन्ना भाई, जदयू नेता महेश्वरी पोद्दार, सुनील जायसवाल, चक्रधर मंडल, पिंटू राय, विनय जयसवाल, सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।