पटना/बिहार : कुम्हरार स्थित लिटिल चैंप्स स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व एनुअल पेरेंट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीधर मंडल, पूर्व एसपी, पटना व सीए अरविन्द कुमार एवं स्कूल के निदेशक चंद्र शेखर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने स्ट्रीट लाइट, सोलर पावर प्लांट, रसिपिटरी सिस्टम, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, एटीएम, स्ट्रीम इंजन, वाटर डिस्पेंसन सहित अन्य मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । वही एनुअल पेरेंट्स मीट के उपलक्ष में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आगत अतिथिओं, अभिभावकों व शिक्षकों का भरपूर मनोरंजन किया ।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के निदेशक चंद्र शेखर प्रसाद ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल की जमकर तारीफ़ की । उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है व उनके अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है । आज जिस तरह के मॉडल बच्चों ने बनाये है वो कल होकर एक बड़े आविष्कार का रूप ले सकती है । साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त लिटिल चैंप्स स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक इंद्रप्रीत कौर, स्नेहा, तृप्ति सिन्हा, ऋतू, अंजलि, नेहा सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।