लोक गायिका कल्‍पना आज करेंगी अलबम ‘द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर-2’

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : भोजपुरी के शेक्सपीयर लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जीवन को जीवंत करने के प्रयास में बरसों से लगी सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी सोमवार, 24 दिसंबर को पटना के विद्यापति भवन में एक समारोह के दौरान अलबम ‘द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वोल्यूम-2’ को रिलीज़ करेंगी। ये जानकारी कल्‍पना ने आज खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान में दी। उन्‍होंने बताया कि इस समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री व नेतागण मौजूद रहेंगे।

कल्‍पना ने कहा कि भिखारी ठाकुर भोजपुरी संस्‍कृति के परिचायक हैं। गायकी के इतिहास में सम्भवतः ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी 105 साल के गायक ने किसी अलबम के लिए अपनी आवाज़ दी है। ये कोई और नहीं भिखारी ठाकुर के शिष्‍य रामाज्ञ राम हैं, जिन्‍होंने ‘द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर-2’ में भिखारी ठाकुर की शैली को जीवंत बनाया है। हम इस अलबम को देश विदेश के सात सौ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के इस महान लोक कलाकार की कला से सम्पूर्ण भोजपुरिया समाज अवगत है परंतु उनकी सांस्कृतिक धरोहर आज दम तोड़ रही है। उन्होंने दस साल पहले द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर को लॉंच किया है और अब इसका दूसरा वोल्यूम भी रिलीज़ कर रही हैं।

संवाददाता सम्‍मेलन में भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह, अलबम के गायक रामाज्ञ राम और शैलेश महाजन भी मौजूद रहे। रामाज्ञा राम की आयु 105 साल की है और वे मूल रूप से नर्तक हैं।


Spread the news
Sark International School
Sark International School