मुजफ्फरपुर : सड़क दुर्घटना में दो छात्र की दर्दनाक मौत  

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : राष्ट्रीय राजमार्ग 28, मुजफ्फरपुर-बरौनी मार्ग पर सिहो पोल फैक्ट्री के समीप गुरूवार की सुबह मारकन कोचिंग संस्थान से कोचिंग पढ़ाई कर लौट रहे साईकिल सवार सकरा थाना क्षेत्र के गोपाल पुर निवासी मनोज कुमार क्षा का 16 वर्षीय पुत्र प्रभाकर झा एवं सुरेंद्र मिश्रा का 12 वर्षीय पुत्र अंशु मिश्रा को अज्ञात वाहन ने पीछे से कुचल डाला, जिससे साईकिल सवार दोनों छात्र की मौत घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया। सकरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर समझा बुझा कर जाम हटवाया । दोनों शव को पोस्टमार्टम श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर भेज दिया है ।

इधर घटनास्थल पर मृतकों के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था ।


Spread the news
Sark International School