किशनगंज/बिहार : SSB 12वीं बटालियन किशनगंज ने खुशनुमा माहौल में अपना 55 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर बटालियन के सेनानायक सुबाष चंद्र नेगी ने बच्चों के साथ बैलून उड़ाकर सबों को शुभकामनाएं दी ।
आज 55 वर्ष के स्थापना पर स्पेशल सर्विसेज ब्यूरो की पुरानी यादें, जिसे 1963 में भारत सरकार ने उपयोगी माना । जो आज ईन्डो नेपाल के सीमा सुरक्षा के लिए तैनात है । जिसके स्थापना दिवस पर सेनामुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गये । खेलकूद कार्यक्रमों के अतिरिक्त सेनामुख्यालय ने विशिष्ट तरीके से किया और काफी खूशनुमा माहौल में इसे समपन्न किया गया ।