मधेपुरा : BNMU के रजत जयंती समारोह को नजरंदाज करने का लगा आरोप, विश्वविद्यालय की खामियों के खिलाफ एकजुट हुए छात्र संगठन

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

कुलपति के कार्यशैली पर खड़े किए प्रश्न ,समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

मधेपुरा/बिहार : लंबे अर्से बाद कई छात्र संगठनों ने एक साथ विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के खिलाफ हल्ला बोल का ऐलान किया है।आज बी एन एम यू परिसर में आयोजित एक संयुक्त बैठक में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित की कोई चिंता नहीं है ।

छात्र संगठनों ने एक स्वर में कहा की लंबे अर्से बाद भी सत्र पूरा नहीं कर पाए विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के आयोजन पर 65 लाख खर्च हो रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय के 25 वर्ष के समाप्त होने के बाद भी रजत जयंती समारोह के आयोजन की चर्चा तक नहीं हुई। कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी प्री पी एच डी की परीक्षा को आयोजित नहीं किया गया। कई छात्राओं के आवेदन के बाद भी गर्ल्स हॉस्टल को शुरू नहीं किया गया। नरेंद्र श्रीवास्तव के फर्जीवाड़ा नियुक्ति पर कार्रवाई के बजाय कुलपति मौन हैं। बी एन एम यू के स्थापना दिवस व भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती को कैलेंडर में शामिल करने व सभी कागजातों में लालू नगर को अंकित करने की पहल नहीं हुई। विश्वविद्यालय के नए परिसर में सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, कैंटीन की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई। इसके साथ साथ परीक्षा विभाग की लचर व्यवस्था व बी ए पार्ट वन के प्रकाशित परिणाम में व्यापक गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया।

ऐसी कई समस्याओं को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने कुलपति कार्यालय में आठ सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए विश्वविद्यालय प्रशाशन को 24 घंटे की अल्टीमेटम देते हुए क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। संयुक्त छात्र संगठन में ए अाई एस एफ, छात्र राजद, छात्र जाप, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, एन एस यू अाई ने एकजुटता दिखाई।

इस मौके पर निशांत कुमार, संजीव कुमार, सोनू यादव, इशा असलम, ऋषिकेष विवेक, भ्वेश कुमार,नीतीश यदुवंशी,प्रवीण,राम प्रवेश, लल्टू, मिथुन,रौशन कुमार बिट्टू अमन रितेश कुमार हर्ष वर्धन सिंह राठौर,मुन्ना कुमार,


Spread the news
Sark International School