वैशाली : मास इंटरनेशनल स्कूल, पातेपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला के पातेपूर ब्लॉक स्थित, मास इंटरनेशनल स्कूल पातेपूर के प्रांगण में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। जिसमें स्कूल के विधार्थियों ने भाग लेकर एक से बढ़ कर एक विज्ञान प्रदर्शनी कर लोगों को अचंभित कर दिया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यार्थ कुमार, मो0 तौकीर, मो0 माजिद, पुष्पांजलि, सोनम, अंजली, सुभाष, आयुष, अभिनिश, अंश, गौसीया सबा, उमर फ़ारुक़, सुभांगी, आदी ने भाग लेकर  अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर विधालय के निदेशक एम0 ए0 सिद्दीक़ी ने व्यक्त किए की विज्ञान का युग है और विज्ञान के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है । जिन्हे हमारे विधालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा निखारने की आवश्यकता है। मिस्टर सिद्दीक़ी ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों की थोड़ी सी मेहनत से विश्वस्तरीय वैज्ञानिक अपने क्षेत्र से तैयार होंगे जो समाज और राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे ।
इस अवसर पर विधालय के शिक्षकों का अहम भूमिका रहा है। इस मौके से अभिभावकों का स्वागत विधालय निदेशिका एस नाज के द्वारा किया गया ।


Spread the news
Sark International School