घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में छात्र आयुष की हत्या के खिलाफ प्रखंड के विद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण मेहता व एसोसिएशन सचिव बिंदु कुमार के नेतृत्व में आलमनगर के रॉयल हेरीटेज स्कूल के छात्र आयुष की आत्मा की शांति के लिए प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सड़कों से गुजर कर कैंडल मार्च निकाला ।
इस कैंडल मार्च में संचालकों ने छात्रों के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं पर पुलिस की कार्यशैली पर दुख व्यक्त किया।
मौके पर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, संयोजक ब्रह्मदेव कुमार, उपाध्यक्ष नागेश्वर मेहता एवं अन्य निजी विद्यालयों के प्राचार्य निर्देशक एवं शिक्षक गण विनोद कुमार विक्रम, रणधीर कुमार, मनोज कुमार, शिवाजी प्रसाद यादव, नुनू लाल मंडल, नवीन कुमार, ओम प्रकाश राय, शंकर कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।