सहरसा- निजी स्कूल वाहनों की जांच पड़ताल शुरू, प्रबंधन में हड़कंप

Sark International School
Spread the news

सहरसा राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : सदर थाना क्षेत्र के महिला थाना गेट के समीप परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों एवं दो पहिया वाहन की जांच बुधवार की सुबह की गयी। इस क्रम में शहरी क्षेत्र के कई विद्यालयों के वाहनों की जांच की गई। इस दौरान करीब एक दर्जन स्कूल के वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। MVI संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने करीब दर्जन भर निजी विद्यालयों के वाहनों की पड़ताल की। खाली गाड़ियों को तुरंत ही जब्त कर लिया गया। वही करीब 15 गाड़ियों में बच्चे सवार होने के कारण उन गाड़ियों के कागजात को जब्त कर कार्यालय बुलाया गया। हालांकि कुछ वाहन में थोड़ी बहुत कमी पाई गई लेकिन उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

विभागीय कारवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान कई ट्रिपल लोडिंग अन्य गाड़ियों को भी जब्त किया गया। MVI संतोष कु0 सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश अनुसार अब बिना हाय सिक्युरिटी, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा और बिना ISI मार्क के डुप्लीकेट हेलमेट बेचने वालों दुकानदारों की दुकानें भी सील कर उचित कार्यवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School