घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : आगामी लोस चुनाव मतदाता सूची का प्रीविजन होना है। इसके लिए सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करना है। इस विषय पर सोमवार को बीडीओ राघवेंद्र शर्मा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्र भूषण प्रसाद सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की। बीएलओ को नए वोटरों का नाम जोड़ने, मृत व विस्थापित वोटरों का नाम हटाने, गलत नाम या पता या फोटो को सही करने की जानकारी दी गई।
बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के बूथ पर मतदाता की संख्या निर्धारित करें । सभी बीएलओ को एक-एक बूथ का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया और कहा कि इस क्रम में मतदान स्थल में उपलब्ध मुख्य सुविधाओं मसलन पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था और उस क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क की भी स्थिति का आकलन करना है। वह प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने निर्देश दिया कि 19 दिसंबर को प्रखंड के सभी बीएलओ सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विभागीय स्तर पर प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मतदाता सूची और मतदान स्थल के ड्राफ्ट पब्लिकेशन का कार्य किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास भवन कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ राघवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को डोर-टू-डोर मतदाता सूची का सर्वेक्षण सह मतदाता सूची का सत्यापन करने से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए गए।