दरभंगा/बिहार : जब किसी कर्मी को उसके अपने क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कामो के बदले में सम्मानित किया जाता हो तो वो लम्हा उस कर्मी के लिए बड़े गौरान्वित महसूस होने वाला लम्हा होता है। कुछ ऐसा ही काम दरभंगा ज़िला का मशहूर प्रतिष्ठान रेडिएंट टेक्नोलॉजी ने किया है। लहेरियासराय के जीएन गंज अवस्थित कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरा क्षेत्र में नाम कमा चुकी प्रतिष्ठान रेडिएंट टेक्नोलॉजी ने अपनी 7वी वर्षगांठ मनाते हुए अपने यहाँ मौजूद कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में प्रतिष्ठान के प्रबंधक जय कुमार चौधरी, टेक्निकल हेड मोहम्मद इस्तेखार, फील्ड इंचार्ज दानिश अंसारी, तकनीकी सहायक माधव चौधरी और कार्यालय सहायक कृष्णा कुमार प्रमुख थे। सम्मान पाकर सभी कर्मी काफी खुश थे और उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कहा कि ये प्रतिष्ठान एक परिवार की तरह है और शाहनवाज़ अहमद इस परिवार के मुखिया है, हमलोगों से जो बन पड़ा है इस परिवार के लिए किया है और आगे भी बढ़ चढ़ करते रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठान के निदेशक शाहनवाज अहमद ने अपने मार्गदर्शक और पिता श्री इम्तेयाज़ अहमद से केक कटवा कर किया। इस समारोह में अमित कुमार, मुन्ना कुमार, आसिफ इक़बाल और आसपास के प्रतिष्ठानों के कई लोग मौजूद थे।