दरभंगा : भाजपा का परिवार सम्पर्क अभियान 16 से 31 दिसंबर तक रहेगा जारी, कार्यकर्ताओ द्वारा सरकार की उपलब्धि लोगो तक पहुंचाने की अपील

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  कान्हा विवाह भवन बरहेत्ता मे भाजपा दरभंगा लोकसभा के परिवार सम्पर्क टोली के कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष हरि सहनी के अध्यक्षता मे प्रशिक्षण दिया गया। परिवार सम्पर्क अभियान 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमे प्रशिक्षित कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाताओं को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा की माननीय उच्चतम न्यायालय ने काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा राफेल पर जो झुठा व तथ्यहीन आरोप लगाया गया था उसे खारिज कर केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इमानदारी पर मुहर लगाया। भारतीय जनता पार्टी उच्चतम न्यायालय द्वारा राफेल पर दिये गये फैसले का स्वागत करती है एँव काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से यह माँग करती है वो जिस प्रकार भारत की छवि अन्तर्राष्ट्रीय जगत मे धुमिल करने का प्रयास किया एँव देश की सेना के मनोबल को गिराने का प्रयास किया इसके लिए समस्त देश की जनता एँव देश की सेना से अविलंब माँफी मांगें।

प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने कहा की इस टोली के माध्यम से 17 से 31 दिसंबर तक केन्द्र सरकार की उपलब्धि और विपक्ष के दुष्प्रचार को घर घर जाकर बताने का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक सह प्राकल्लन समिति के सभापति संजय सरावगी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी यूवाओ का संगठन है। यूवाओ के मजबूत कन्धे पर आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव है। इसे कार्यकर्ता अपने परिवारिक कार्यक्रम के सामान लेंगे और घर घर जाकर छुठे हुए लोगों को संगठन के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा की चुनाव दुसरे राज्यों मे जीता जाता है और भारत विरोधी नारा दरभंगा के पवित्र भूमि को कलंकित करने का कार्य काँग्रेसियो के इशारे पर किया जाता है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भाजपा का एक शिष्टमंडल 18 दिसम्बर को विधायक के साथ जिलाधिकारी से मिलकर इस घटना का उद्भेदन करने एँव दोषियों पर कड़ी कारवाई करने की माँग करेगी।

प्रशिक्षण वर्ग मे आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दरभंगा लोकसभा प्रभारी सह जिला प्रभारी रामकुमार झा ने कहा की 23 दिसंबर को बहादुरपुर प्रखंड के बरूआरा मे किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती सभी बुथो पर मनाया जाएगा।

प्रशिक्षण वर्ग मे विधान पार्षद सुनील सिंह, पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव, रामनिवास प्रसाद, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र मंडल, लोकसभा पालक डाँ रंगनाथ ठाकुर, जिला महामंत्री संजीव साह, आदित्यनारायण चौधरी मन्ना, शिवजी यादव, संतोष पासवान, सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, प्रदीप ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी अमलेश झा, मुकुन्द चौधरी, वीणा झा, रंजन, विनय दास, पारसनाथ चौधरी, मणिकांत मिश्र, धर्मशीला गुप्ता, तनवीर सहन, ज्योति कृष्ण झा लवली, विकास चौधरी, संतोष पोद्दार, संगीता साह, संजय राय गुप्ता, लखन लाल यादव, राहुल पासवान, राजू सिंह, सुनिल ठाकुर, शशि यादव, रामउदित चौधरी, पंकज झा, आशुतोष झा, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School