मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मद्य निषेद विभाग पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के हाईवे 57 के नजदीक भट्टपुरा गांव में शनिवार को देर शाम एएसआई कन्हैया सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी किशन ठाकुर के आंगन के पिछे बांसवाड़ी से पुलिस ने 180 एमएल के 20 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरप्तार किया गया है।पुलिस की आने की भनक की वजह से जमा कर रखे शराब को बोरा में भरकर ठिकाने लगाने के लिए भाग रही थी तभी मौके पर ही पुलिस ने महिला समेत दो लोग भट्टपुरा गांव निवासी स्व मंगल चौपाल की पत्नी शांति देवी (38) एवं स्व देवेन्द्र ठाकुर उर्फ देवू ठाकुर के पुत्र किशन ठाकुर उर्फ कृष्ण कान्त ठाकुर (54) को पकड़ लिया गया है। उस वक्त आरोपी किशन ठाकुर के आंगन में गांव के सैकड़ों लोग भोज में सम्मलित थे।
सरकार मघ निषेध के विरोध में व्यापक रूप से अभियान चलाकर लोगो को मघपान सेवन के विरूद्घ जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व का सबसे बड़ा मानव श्रृंखला की आयोजन किया गया। सरकार की ओर से सख्त कानून बनाने के बावजूद लोग उल्लंघन कर रहे है। जनवरी 2017 से 16 दिसम्बर के बीच थाने की पुलिस ने जनवरी 2017 में 48 लीटर, मई में 19 लीटर, जुलाई में 1436 लीटर, सितम्बर में 52 लीटर, अक्टूबर में 24 लीटर, दिसम्बर में 44 लीटर।मई 2018 में 1738 लीटर, सितम्बर में 348 लीटर, दिसम्बर में 1221.66 लीटर और 3.6 लीटर सहित कुल 4858 शराब जब्त की गई। दर्जनो से अधिक अवैध शराब कारोबारी को भेजे जा चुके है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कांड संख्या 256/18 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।