उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं का धरना जारी है। बाल विकास परियोजना कार्यालय सह प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कुमारी प्रमिला के नेतृत्व में धरने पर बैठी सेविका व सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा की सरकार सेविका और सहायिका के साथ उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है, इससे तमाम आंगनबाड़ी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को काफी कम मानदेय पर रखा गया है। संघ की प्रखंड अध्यक्ष कुमारी प्रमिला ने कहा कि निम्न मानदेय पर काम करने के बावजूद राज्य सरकार सेविकाओं कठोर रुख अपनाए हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा, साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्णरूपेण ताला लगा रहेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 20 दिसम्बर से अनुमंडल स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी को भी सौंपा गया।
कार्यक्रम में रंजना देवी, लक्ष्मी भारती, सुलेखा कुमारी, रुबीना खातून, पूनम जायसवाल, बिंदु कुमारी, शहनाज बानो, कुमारी वंदना, कविता कुमारी, शीलम कुमारी, रिंकी देवी, कल्पना कुमारी, हसीना खातून, कुलसुम जेवा, साजदा तबस्सुम, पार्वती कुमारी, उर्मिला कुमारी, शीला देवी सुशीला कुमारी सहित कई अन्य सेविका और सहायिकाएं मौजूद थी।
धरना को जाप प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०धीरेन्द कुमार यादव, युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रमण कुमार यादव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष खोखा सिंह समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया।