नालंदा : लोगों ने राम के नाम पर वोट दिया था विकास के नाम पर नहीं- साध्वी प्राची

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प हेतु नालंदा के बिहार शरीफ श्रमिक कल्याण मैदान में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नगर इकाई की ओर से विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस धर्मसभा को विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवक्ता साध्वी प्राची ने दीप जलाकर उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर विराट धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि राम के नाम पर वोट दिया था विकास के नाम पर नहीं। भारत सरकार तुरंत अध्यादेश लाकर लोकसभा में पेश करें और इसे पास कराकर चुनाव से पहले अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर के निर्माण का कार्य को शुरू करें। अगर ऐसा सरकार नहीं कराती है तो जिस तरह से राजस्थान , मध्य प्रदेश में भाजपा का हाल हुआ है इसी तरह से आने वाले 2019 में भी होगा । हम सभी हिंदू उन्हीं को वोट देंगे जो राम मंदिर के निर्माण में हमारा सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार चुनाव से पहले राम मंदिर के निर्माण में साथ देती है तो आने वाले समय में भाजपा कम से कम 400 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। राफेल पर चुटकी लेते हुए साध्वी ने कहा कि देश का चौकीदार प्योर है जबकि मां बेटा दोनों चोर है कांग्रेस का नाम लिए बगैर हमला बोला । धर्मसभा में प्राची ने कहा एक पत्रकार बंधुओं ने हमसे सवाल पूछा कि क्या विश्व हिंदू परिषद को चुनाव के समय ही राम मंदिर का याद आता है तो हमने बहुत धर्यपूर्वक उसे जवाब दिया कि हिंदू सोते- उठते हर समय राम का नाम लेते हैं ।हिंदू के शरीर के कण-कण में राम बसा है । गौ हत्या पर साध्वी ने तुरंत कत्लखाना को बंद कराने की मांग की और कहा कि देश में एक सा कानून लागू हो, चाहे वह किसी धर्म के लोग हो।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, मगर तारीख पर तारीख से फैसला होने वाला नहीं है, हम लोग साधु संतों के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।16 दिसंबर यानी आज के ही दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश के युद्ध में हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था और पाकिस्तान की हार हुई थी।

 विराट धर्म सम्मेलन धर्म सभा में पूरा मैदान खचाखच भरा था और जय श्रीराम – जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गौनजता रहा। इस तरह पूरा शहर केसरिया रंग से पाठ दिया गया था । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक के अलावे कई लोग मौजूद थे और सभी ने अपनी अपनी बातों को रखा।


Spread the news
Sark International School