वैशाली /जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर(अ.जा.)की प्रखंड शिक्षिका रेणु कुमारी की आकस्मिक निधन के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित किया गया। मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली के जिला अध्यक्ष उत्पलकांत ने कहा कि दिवंगत शिक्षिका रेणु कुमारी की आकस्मिक मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। काफी कम उम्र में मृत्यु हो जाना हम सभी के लिए दु:खद है। जीवन व मृत्यु तो एक सच्चाई है लेकिन हम सभी के बीच से कोई इतनी जल्दी चला जाए यह कभी न पूरा होने वाला क्षति है। रेणु कुमारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
वहीं पूर्व संकुल समन्वयक सुभाष कुमार चौधरी ने कहा कि रेणु कुमारी विधालय में ही तबीयत बिगड़ी और इलाज कराने का भी मौका नहीं दी जो हम सब के लिए दुःखद है।इस अवसर पर दिवंगत प्रखंड शिक्षिका रेणु कुमारी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर विधालय परिवार के शिक्षकों में सुभाष कुमार चौधरी, रघुवंश कुमार, सुधीर कुमार, उषा कुमारी, मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, पुष्पिता कुमारी, अशोक पंडित(समन्वयक पीरापुर सी आर सी) , मोहम्मद अकबर अली( प्रखंड अध्यक्ष ,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड जन्दाहा ),राम सुन्दर राम,अनिल चौधरी, मोहम्मद कलीमुद्दीन,कैलाश प्रसाद, संतोष झा,सुरेश प्रसाद साह,बैजू महतो,अमरेश ठाकुर, रवि पासवान, श्याम कुमार, लाल बाबू राय,राजेश कुमार, सनोज कुमार, अंबुज कुमार, गणेश राय(रेणु कुमारी के पति) रजनीश कुमार (रेणु कुमारी का बेटा),शशिभूषण, मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी) के अलावा विद्यालय के छात्र -छात्रा, अभिभावक,ग्रामीण आदि भी शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का समापन मौन के बाद किया गया।