मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत तीनकोनमा में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गोली और तीर लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा मिशन के पास शुक्रवार को करीब 12 जमीन जोतने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें पकिलपार वार्ड 3 निवासी 45 वर्षीय अजय यादव के सर में गोली और दायें बांह में तीर लगने से घायल हो गए। घायल अवस्था में अजय को परिजनों ने पीएचसी में तत्काल इलाज कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया है।
तीर बांह में फंसा हुआ था। परिजन ने बताया कि सदर अस्पताल में फंसे हुए तीर निकालने की सुविधा नहीं रहने के कारण निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। बताया गया कि अजय यादव और तिनकोनमा निवासी संजीव यादव के बीच, 4 बीघा जमीन को लेकर करीब छः माह से विवाद चल रहा है। वहीँ जमीन से संबंधित मामला न्यायालय में चल रहा है। अजय के परिजनों की माने तो न्यायालय द्वारा अजय यादव के पक्ष में डीग्री भी हुआ है। इसी कारण अयज यादव जमीन जोतने गया था और वहां पहले से संजीव यादव बाहर के कुछ लोगों को लेकर हथियार और तीर वाज के साथ घात लगाए बैठा था। हलांकि अयज यादव के तरफ से भी कुछ लोग थे। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान अजय यादव को गोली और तीर लग गया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक व्यक्ति को तीर और गोली लगने की भी बात कही गई है। आवेदन मिलने पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर पदाधिकारी को भेजा गया है।