सुपौल : छातापुर में किसानों को सिंचाई के लिए हर बुधवार मिलेगा बिजली कनेक्शन

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के किसानों को महंगी सिचाई से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार हर बुधवार को खेती के लिए निशुल्क बिजली कनेक्शन देगी। प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर से फरवरी 2019 तक प्रत्येक बुधवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर सिंचाई के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें आवेदक को अपने साथ पहचान प्रमाण पत्र,एक फोटो एवं जमीन दस्तावेज की छाया प्रति लाना होगा। जिसके बाद आवेदन के दस दिनों के अंदर उन्हें कनेक्शन दे दिया जाएगा।

मालूम हो कि सरकार ने पटवन के लिए बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट शुल्क निर्धारित किया हैं। वही कनेक्शन शुल्क को बिल के साथ दस आसान किस्तों में पूरा करेगी। बुधवार को शिविर में 35 किसानों ने आवेदन जमा किया ।

मौके पर  एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट  अमित कुमार, ऑपरेटर राजेश कुमार, परवेज हयात आदि मौजूद थे ।


Spread the news