मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने गुरुवार को 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बाविप कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान सेविका व सहायिकाओं ने केन्द्र और राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाऐ।
सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समूचित विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चला रही है। वहीं दूसरी ओर सेविका सहायिका कम मानदेय पर अपनी सेवा दे रही है। उन्होंने बताया कि अगर मांगे पूरी नही हुई तो हमलोगो का धरना अनवरत जारी रहेगा। बताया गया कि लगातार नौवें दिन हड़ताल पर सेविका व सहायिका है।
मौके पर प्रतिमा चौधरी, मानती देवी, अकबरी खातून, कुमारी पुष्प लता, सविता प्रसाद, रिंकू कुमारी, कविता देवी, रंजना कुमारी, गुंजन कुमारी, ममता कुमारी, सितारा खातून, संगीता कुमारी, चंदन कुमारी, रेखा कुमारी सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी ।