सहरसा : जनता ने पूरे देश से भाजपा का सफाया करने मन बना लिया है – शरद यादव

Sark International School
Spread the news

सहरसा से रजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : बुधवार को लोजद के संरक्षक सह राज्य सभा सांसद शरद यादव ने सहरसा दौरा किया । इस दौरान श्री यादव कई मृतक के परिजनों से भी मिले और मृतकों के चित्र पर पुष्पांजलि कर सांत्वना भी दिए।

 वहीँ सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पांच राज्यों में आये नतीजे पर कहा कि 2019 में भाजपा का सफाया होगा और पूरा देश खड़ा होगा भाजपा के विरोध में।
महागठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी भी महागठबंधन का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चेहरा पहले से तय नहीं होता है,,राजद के नेतृत्व में महागठबंधन का चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में राजद एक बड़ी पार्टी है इसके सहयोग से ही चलना पड़ेगा ।

श्री यादव ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे मेरे लिये आश्चर्यजनक नहीं है। छत्तीसगढ़ राजस्थान, और मध्य प्रदेश जैसे हिंदू बहुल राज्यों में बीजेपी की हार सुनिश्चित थी। जहां तक तेलंगाना और विरोधियों राज्यों का सवाल है वह जैसे ही नतीजों की उम्मीद थी जब परिणाम केंद्र तथा राज्य में बीजेपी सरकारों की किसान तथा जन विरोधियों नीतियों का नतीजा है, मेरे विचार से यह जीत विपक्षी एकता तथा महागठबंधन की जीत है ।

बढ़ते भ्रष्टाचार राज्य सरकारों की जन विरोधी नीतियों तथा केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी, जीएसटी, आधार को जबरन लोगों पर थोपा जाना तथा सत्ता में आने से पहले जनता से किए वादे, जैसे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देना, महंगाई को मार भगाना तथा विदेशों में जमा काला धन वापस लाना, जिससे वादों पर खड़ा न उतरना, भाजपा के लिए इन चुनावों में काल साबित हुआ है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चमड़ा चुकी है और इनके अलावा आए दिन भीड़ द्वारा बेगुनाहों की हत्या आदि से देश में भय का माहौल बना है । इसलिए अब देश की जनता बीजेपी को सत्ता से पूरी तरह से बेदखल करने का मन बना चुकी है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पीडीएस एक बहुत ही चर्चित घोटाला था और मध्यप्रदेश में व्यापमं सहित कई अन्य घोटाले जगजाहिर थे।

इस दौरान पार्टी के स्थानीय नेता धनिक लाल मुखिया, नवल किशोर सिंह, राजद अध्यक्ष जफर आलम, विजेंद्र यादव, संतोष यादव, धीरेंद्र यादव, बिजेंदर यादव, प्रेमलाल यादव, बबन यादव, नवीन राम, शंकर शर्मा आदि लोगों मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School