मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : जयानंद महाविद्यालय नेहरा में छात्र संघ चुनाव का परिणाम बुधवार को गिनती के बाद घोषित कर दिया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधानाचार्य चौधरी अभय नाथ राय के अनुसार मात्र एक अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गिनती के बाद (163) वोट से सनातन कुमार चौधरी को विजय घोषित किया गया है। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरफराज आलम को (163) वोट से पराजित किया है।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें सनातन कुमार चौधरी को (339) वोट, मो सरफराज आलम को (176) वोट एवं मो मोजाहिद हुसैन को (17 ) वोट प्राप्त हुआ है जबकि 3 वोट अवैध पाया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए निशा कुमारी, सचिव पद के लिए अमरेश कुमार पोद्दार, संयुक्त सचिव पद के लिए वरूण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए दशरथ कुमार सहनी, काउंसिल मेंबर के दो पद के लिए इन्द्रजीत कुमार भगत एवं अनुराग कुमार झा पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। सभी विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया गया है।
मौके पर विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डाॅ भास्कर नाथ ठाकुर, मजिस्ट्रेट सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल, बीएओ दिनेश झा, पुलिस निरीक्षक बहेड़ा राम लायक राम, मनीगाछी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, नेहरा सहायक थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, बाजितपुर सहायक थाना प्रभारी महेश्वर कुमार मिश्र, युवा समाजसेवी मो जियाउद्दीन सहित अपने अपने सुरक्षा बल के साथ तैनात थे। प्रधानाचार्य चौधरी अभय नाथ राय ने शांतिपूर्ण हुए चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।