कटिहार : शरद पवार के जन्म दिन पर, पार्टी कार्यकर्ता ने मनाया जश्न 

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के जन्मदिन पर आज शहर के रामपाड़ा के विधायक कॉलोनी में स्थित पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एम एल ए मुहम्मद शकूर के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। केक काटकर एक-दूसरे को खिलाएं।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो0 शकूर ने कहा कि शरद पवार एक किसान का पुत्र है। यही कारण है कि वे विशेष रूप से किसानों के दर्द में रूचि रखते हैं। और किसानों की  स्थिति सुधारने के बिना अपने देश की स्थिति में सुधार नहीं हो सकती है।

इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत कादरी ने राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के 78 वें जन्मदिन पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। वे सभी प्रकार की समस्याओं में रुचि रखते हैं और विशेष रूप से देश के युवा के प्रति  गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि श्री पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं जो गरीबों औ श्रमिकों के प्रति गंभीर है। इस अवसर पर श्री कादरी ने कहा कि हम लोग पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने सार्वजनिक नेता शरद पवार के जन्मदिन पर एकत्रित होकर उन्हें बधाई देते हैं और हम उनके लंबे जीवन के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यह संकल्प लिया है कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में श्री पवार को एक प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। क्योंकि प्रधान मंत्री बनने की पूरी क्षमताएं हैं।

इस अवसर पर मोहम्मद शाहनवाज, आलम, किशन देव मंडल, अनवारुल हक, मोहम्मद परवेज आलम, अबुल कलाम आजाद, मुहम्मद जुबैर आलम, शिव चरण यादव, मजहर आलम, अनंत यादव, पूर्व जिला पारशद और पार्टी के नेता राम निवास उर्फ ​​पागल यादव और उपाध्यक्ष जिला परिषद् उपाध्यक्ष  अंगली देवी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School