मधेपुरा : देश की जनता ने वोटबंदी कर नोटबंदी का दिया करारा जवाब -चौसा-कांग्रेस

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : तीन राज्यों में मिली भारी सफलता पर जिला के चौसा प्रखंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया।
अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि यह जनता की जीत है। बीजेपी की सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की और वादाखिलाफी किया जिससे जनता नाराज होकर उनके खिलाफ वोट किया। वहीं प्रमोद कुमार ने बताया कि मोदी सरकार ने नोटबंदी किया और जनता ने वोटबंदी कर मोदी सरकार को करारा जवाब दिया है । कृष्ण शाह ने कहा कि नोटबंदी से सिर्फ अमित शाह के पुत्र का विकास हुआ है जबकि देश की आम जनता को तबाही और बर्बादी का सामना अब तक करना पड़ रहा है, और इसी विरोध में जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया और और तीनों राज्य में कांग्रेस को जीत दिलाया है। इस के लिए कांग्रेस पार्टी जनता का शुक्रगुजार है। उम्मीद है कि आगामी 2019 में भी केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ कर जनता फेंके देगी।
इस दौरान मोहम्मद फिरोज और असगर अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि वो सिर्फ जगह और इमारतों के नाम बदलने में लगे है, अगर नाम बदलने से ही समाज और देश का विकास होता है तो फिर अपने देश का नाम अमेरिका रख देते हैं ।
इस अवसर पर रामावतार परवे, मोहम्मद असगर अली, प्रमोद यादव, चन्द्रकान्त शर्मा, अब्बास अंसारी, यदुनंदन राम, उमेश विद्यार्थी, मणिकांत यादव, शेख शौकत, मो0 मेराज, सुधीर महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शबनम खातून, छबीला देवी, लक्ष्मी कांत मंडल, नौशाद अलाम आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School