घैलाढ/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बुधवार को कलामंच पर लोकतांत्रिक युवा जनता दलके अध्यक्ष राजनंदन यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 13 दिसम्बर को कला भवन मधेपुरा में लोकतांत्रिक युवा जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
युवा लोकतांत्रिक जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के संस्थापक संरक्षक शरद यादव करेंगे। इस कार्यक्रम में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, लोजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, हाजी अब्दुल सत्तार, जयप्रकाश सिंह सहित अन्य वरीय एलजेडी नेता गण शामिल होंगे।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष दीपनारायण कामत, धर्मदेव यादव, प्रमोद यादव, सुमन कुमार, भरत चौधरी, रंजन यादव, मटर सादा, प्रदीप यादव, लालू कुमार, देवमोहन नेहरू, कैलाश मेहता, बिनोद यादव आदि उपस्थित थे।