किशनगंज/बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अबुल कलाम कृषि महाविद्यालय में प्रशासनिक भवनों के उद्घाटन से पहले अपना रास्ता बदलकर, सीधे स्व.सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के गांव पहुंचे । जहां इन्होने सांसद के परिवार वालों के साथ दुख जाहिर करते मौलाना के कब्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
जैसा कि आज 12 .35 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तालिमावाद कांटा टप्पू पहुंचा । जहां सुरक्षा की कमान किशनगंज के एस.पी. कुमार आशीष अपने हाथों में संभाल रखी थी । मुख्यमंत्री यहां आते हीं स्व.एम .पी .के घर पहुंच उनके परिजनों से दुख साझा किया और मौलाना के कब्र पर जा श्रद्धांजली दी और अर्राबाड़ी के लिए निकल पड़े । जहां पहुंचकर इन्होने अ.कलाम कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया ।
जहाँ इनके केबीनेट मंत्री प्रेम कुमार, विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम, सहित जद यू प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद असरफ सहित अन्य राजनीति हस्तियां मौजूद थी । बड़े हीं खुशनुमा माहौल में मुख्यमंत्री ने अर्राबाड़ी से पटना के लिए प्रस्थान कर गये ।