एक लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य पूरा करने के बाद इस हस्ताक्षर को प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और बिहार राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा
सहरसा/बिहार : कोसी युवा संगठन द्वारा सहरसा के बंगाली बाजार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की माँग को लेकर जगह-जगह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं। आज हस्ताक्षर अभियान शहर के विभिन्न मुहल्ले और कोचिंग सेंटर पर चलाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आम जनों ने अपना हस्ताक्षर किया और कोशी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया एवं संगठन के इस अभियान को सराहा और भरपूर समर्थन का वादा किया।
लगभग दो महीने चलने वाले इस अभियान में कोसी युवा संगठन ने एक लाख हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। उसके बाद इस हस्ताक्षरयुक्त मांग-पत्र को प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
इस बाबत कोसी युवा संगठन के अध्यक्ष सोहन झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बहुत ही कष्टदायक बात है कि जो ओवरब्रिज का सपना बरसो पहले साकार होना चाहिए, उसे चुनावी लाभ के लिए आज तक टाला जा रहा है। इस टालू रवैये से यह साबित होता है कि कोई भी राजनीतिक दल ओवरब्रिज का निर्माण अपने राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होने दे रहे हैं। जिस कारण अभी तक शहरसावासी जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। सोहन झा ने कहा कि कोसी युवा संगठन ने संकल्प लिया है कि जब तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु नहीं हो जाता है। तब तक हम लोग जनांदोलन चलाते रहेंगे। इस हस्ताक्षर अभियान के बाद भी अगर सकारात्मक पहल नहीं होगा तो कोसी युवा संगठन सख्त कदम उठाएगी, चाहे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। युवा नेता सोहन झा ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान को हमलोग ज़िले के कई पंचायत में चला रहे हैं और लोगों में शहर के समस्या के प्रति जागरुकता लाकर ओवरब्रिज निर्माण के लिये बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं।
हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिये मुख्य रूप से शामिल युवा नंदन सम्राट, करिया साह, राहुल झा, बिट्टू राय, सनी झा,भवेश साह, मन्नू राय, रमेश साह, सागर राय, गगन राय, रौशन ठाकुर, सन्नी चौधरी, निक्कु झा, अभिषेक राय, जीवन राय, सौरव राय, सूरज झा सहित कई साथियों ने अपना योगदान दिया।