मुजफ्फपुर : पूर्व मेयर ह्त्या कांड में पुलिस ने संदिग्ध शूटर सुजीत की पत्नी और पिता को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार हत्या कांड में संलिप्त कथित संदिग्ध शूटर सुजीत कुमार की पत्नी और पिता को छापेमारी कर मिठनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । छापेमारी के दौरान 48 बोतल विदेशी शराब की बोतल और दो फर्जी वोटर आई कार्ड भी मौके से बरामद किया है। गिरफ़्तारी के दोनों को जेल भेजने की कवायद की जा रही है ।

बताते चले कि पूर्व मेयर की हत्या अखाड़ा घात होटल से लौटने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैक ऐरिया में   47 (अत्याधुनिक हथियार) से कर दी गई थी । जांच के दौरान पुलिस गहराई तक जाने के क्रम में सिर्फ दो नाम का खुलासा हुआ है । उक्त हत्याकांड मे समीर के अलावा ड्राइवर रोहित की भी हत्या कर दी गई थी ।  पुलिस ने बताया कि अब तक जो सी डी आर  में खुलासा किया है, शूटर गोविंद और सुजीत ने हत्या से पूर्व और बाद तक 22  लोगों से बात किया था ।

पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही दोनो के मामले में न्यायालय में इश्तेहार के लिए अर्जी दाखिल की जाऐगी । रविवार बन्द होने के बावजूद पुलिस शुटर की पत्नी और पिता को जेल भेजने के लिए न्यायालय ले गयी । जहाँ से न्यायधीश ने दोनो को जेल भेज दिया है ।


Spread the news
Sark International School