दरभंगा :  क्वारंटाइन सेंटर को यातना गृह बनाने के खिलाफ 26 मई को होगा धरना- माले

Spread the news

मो.आरिफ इक़बाल की रिपोर्ट :

दरभंगा/बिहार : भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस बयान जारी कर घोषणा किया कि 26 मई को जिला भर के कार्यकर्ता लॉक डाउन में व्यक्ति की दूरी बनाकर घर दरवाजा व पार्टी कार्यालय पर 12 बजे से 3 बजे तक धरना देंगे और नीतीश राज में क्वारंटाइन सेंटर को यातना गृह बनाने का विरोध करेंगे और घोषणा को जमीन पर नही उतारने वाले अधिकारियों पर कारवाई की मांग करेंगे।

भाकपा माले प्रखंड /एरिया सचिव अपने क्षेत्रों में अवस्थित सेंटर पर नेताओ की टीम भेजकर रिपोर्ट लेकर उच्चाधिकारियों को और जिला मुख्यालय को भेजेंगे। जल्द ही मांग पत्र डीएम और एसएसपी को प्रेषित किया जाएगा। श्री यादव ने जिला प्रशासन को आगाह किया कि जिस तरह से बड़ी संख्या में गांव में मजदूर आए हैं और उसे रोजगार मुहैया कराने में प्रखंड प्रशासन उदासीनता का परिचय दे रहे है जनता का गुस्सा फूटेगा जिसका जिम्मेदार अधिकारियों को ही ठहराया जाएगा।

 पोखरा को मशीन से खोदने की रिपोर्ट केवटी के रजोखर और पटोर के पोखरा से आई है जहाँ मजदूर रोजगार मांग रहे है जिन्हें काम नही मिला है। इसकी जानकारी फोन से डीडीसी को दिया जा चुका।


Spread the news