सुपौल : ग्रामीणों के बीच साबुन व सेनिटाईजर किया वितरण

Spread the news

संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने मंगलवार को छातापुर मुख्यालय बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गाॅवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुए ग्रामीणों के बीच साबुन व सेनिटाईजर का वितरण किया । इस दौरान श्री मिश्रा के द्वारा लक्षमीपुर खूँटी,घीवहा, चकला, डहरिया, लालगंज तिलाठी एवं रामपुर पंचायत पहुंचकर गरीब निसहाय एवं मजदूर लोगो के बीच साबुन व सेनिटाईजर का वितरण करते हुए लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया।

बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा है और उससे बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। आपके बचाव से आपका परिवार ही नहीं आपके गाॅव के लोग भी सुरक्षित रहेंगे। विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और दूसरों को भी अनुपालन करावाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने की जरूरत है, खाॅसते या छींकते वक्त नाक व मुंह को ढकें, साबुन या हैंडवाश से बार बार हाथों की सफाई करें और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। बिना जरूरी के घर से बाहर नहीं निकलें, वायरस के किसी भी प्रकार का लक्षण पाये जाने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लेने की बात कही


Spread the news