ननकू हत्याकांड : पत्नी रची थी हत्या की साजिश, एसपी ने किया खुलासा

Spread the news

गोपालगंज से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

गोपालगंज/बिहार :  ननकू हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पता चला है कि उसकी पत्नी ने ही अपने पति नन्हकू के हत्या की साजिश रचकर उसे बेरहमी से कत्ल करवा दिया।   

बता दें कि शुक्रवार की शाम 5:00 बजे के आसपास पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने एक मवेशी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के तारा नरहवा गांव से प्रकाश में आया था। हत्याकांड के बाद गांव से लेकर बाजार तक आम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी और जगह-जगह लोग स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि मृत युवक के शव तक पुलिस को पहुंचने में रात्रि 2:00 बज गए।

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा दिया था।

सुबह पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस के माध्यम से डॉक्टर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा, लेकिन भीड़ की संख्या कम नहीं हुई। वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज पुलिस को अनुसंधान में लगा दिया। केस अनुसंधान के दौरान पुलिस को असली आरोपी तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा।

भाई ने दर्ज कराई थाने में प्राथमिकी : स्थानीय थाने में मृतक के भाई अखिलेश राय के बयान पर स्थानीय पुलिस ने सात लोगों के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज की, जिनमें फुलवरिया थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी राघव राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी ननकू राय की पत्नी पिंकी देवी, यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के खोरी बारी रामपुर निवासी वीरेंद्र राय, रिंकी कुमारी, गोपालगंज के साहूचक के संजय कुमार, गोपालपुर के शीतल नरहवा गांव निवासी सुजय मिश्रा व अजय मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश : बता दें कि डॉक्टर की शादी यूपी के देवरिया जिले के खोरी बारी रामपुर गांव निवासी वीरेंद्र राय की पुत्री पिंकी के साथ हुई थी, शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं होने के कारण पत्नी अपने मायके में रहती थी। हालांकि, यह विवाद न्यायालय में भी लंबित है।

बताया जाता है कि विवाहिता के घरवाले बार-बार ननकू राय के घर वालों को धमकी दिया करते थे और शुक्रवार की शाम 5:00 बजे पूरी रणनीति के साथ ननकू राय की हत्या ससुराल वालों ने करवा दी।

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट : डॉक्टर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि ननकु राय के शरीर पर चार गहरे जख्म पाए गए हैं। 2 सर में, एक गर्दन पर और एक सीने में गोली के निशान  पाए गए हैं।

क्या कहती है पुलिस : डाक्टर को अपराधियों ने चार गोली मारी थी। दो सिर में, एक गर्दन और एक सीने में इस कारण घटना स्थल पर ही डाक्टर की मौत हो गई थी। हालांकि इस दौरान अपराधियों ने लगभग 8 से 10 राउंड गोली भी चलाई थी जिसमें पुलिस को 8 खोखे बरामद हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी पेशावर कातिल थे और पूरे प्लान के तहत ननकू राय की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या की थी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : गोपालपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कांड अनुसंधान के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, इस कांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है पति से संबंध ठीक नहीं होने के कारण पत्नी के परिवार वालों ने ही इस हत्या की साजिश को रहा था । थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द इस कांड से जुड़े सभी कातिलों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजेगी ।


Spread the news