मधेपुरा : छात्र राजद, सुपौल के छात्र नेताओं पर पुलिसिया लाठी चार्ज का छात्र राजद, मधेपुरा ने किया विरोध

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को छात्र राजद मधेपुरा के द्वारा आवासीय बोल्डवीन विद्यालय मधेपुरा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि बिहार व देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। बीते दिनों छात्र राजद सुपौल के छात्र नेता लोकतांत्रिक तरीके से सहरसा में एम्स निर्माण मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं दिया गया, जिससे छात्र राजद सुपौल, सड़क पर बैठ गये। तानाशाह नीतीश कुमार के अन्यायी पुलिसकर्मी ने सड़क पर बैठे छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सबसे दुखद बात है कि एक तो निर्दोष छात्र नेताओं को बुरी तरह पीटा गया और फिर छात्र राजद के छात्र नेताओं पर प्राथमिकी भी दर्ज कर अन्याय करने का काम किया। इसलिए छात्र राजद मधेपुरा, सुपौल जिला प्रशासन से निर्दोष छात्र नेता पर किए गए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग करती है।

 विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा समय रहते निर्दोष छात्रों को न्याय नहीं मिला तो सभी जिला में छात्र राजद के द्वारा सुपौल जिला प्रशासन के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन। बैठक को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर माधव कुमार ने आगामी बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव पर विस्तार से चर्चा किया. कांसिल मेंबर रूपेश यादव ने छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर उपस्थित छात्रों को चुनावी गुर से अवगत कराया।

वरिष्ठ छात्र राजद नेता ईशा आलम ने गंभीरता से छात्र संघ चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आपसी तालमेल के साथ विभिन्न महाविद्यालय में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाने से हमें अधिक सफलता मिलेगी।

 कार्यक्रम का संबोधन छात्र नेता कौशल कुमार, मंजेश यादव, कुंदन यादव, छात्र संघ महासचिव छात्र नेता ऋषिकेश कुमार, विवेक, बिट्टू कुमार, प्रवीण यादव, लक्ष्मण भाई, मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, अमरेश कुमार, उमेश कुमार, आशीष कुमार, छोटू कुमार आदि ने किया।


Spread the news