मधेपुरा : कुलपति एवं प्रति कुलपति द्वारा दिव्यांग छात्र को उपलब्ध कराया गया ट्राई साइकिल

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजना के अंतर्गत रेड क्रॉस भागलपुर के द्वारा एनएसएस स्वयंसेवी रंजीत कुमार, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, चतुर्थ सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र को कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अवध किशोर राय, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली के द्वारा साइकिल रिक्शा उपलब्ध कराया गया।

 दिव्यांग छात्र रंजीत कुमार एनएसएस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आपदा प्रबंधन में शामिल होने आए थे, जिस पर प्रति कुलपति महोदय की नजर पड़ी, उन्होंने उनसे पूछा कि आप कैसे आए हैं, उन्होंने कहा मैं दूसरे के सहारे इस कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं, इस पर प्रति कुलपति ने उसी दिन घोषणा की थी कि मैं आपको रेड क्रॉस भागलपुर के द्वारा साइकिल रिक्शा उपलब्ध कराऊंगा। आज एनएसएस स्वयंसेवी रंजीत कुमार सेमेस्टर फोर्थ सेमेस्टर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, साइकिल रिक्शा प्राप्त कर काफी खुश नजर आए।

इस अवसर पर पीजी इकाई के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शंकर कुमार मिश्र उपस्थित थे।


Spread the news