चौसा/ मधेपुरा / बिहार :प्रखण्ड में आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मालूम हो कि दीपावली के दिन फुलौत डाकबंगला चौक पर दुकान सहित तीन घरों में लगी आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि बीते कल ही फुलौत डाकबंगला चौक से उत्तर करीब आधा दर्जन घर को चूल्हे से निकली चिंगारी ने अपनी आगोश में ले लिया तथा आज घोषई पंचायत के केलाबाड़ी स्थित वार्ड 6 निवासी इस्माइल बैठा ,पिता घोघाय बैठा के एक घर में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरे घर को जला कर राख कर दिया।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। अपने स्तर से अंचल अधिकारी को सूचना देकर मुआवजा राशि देने की मांग करूँगा और अपने स्तर से पीड़ित परिवार को जरूरत का खाद्य सामग्री दूंगा। इस बाबत अंचल अधिकारी चौसा आशुतोष कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थल पर जा कर जांच किया ।आग मामूली तौर पर लगी थी जानमाल की कोई क्षति नही हुई है इसलिए मुआवजे देने का कोई विकल्प नहीं है।